छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल से झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्यवाही को लेकर सवाल किया गया, तो मंत्री जी सवाल पूछने वाले पत्रकार पर भड़क गए और कहा कि आयुर्वैदिक डॉक्टर को झोलाछाप डॉक्टर नहीं कह सकते, आप पर करेंगे मानहानि केस.
पत्रकार के सवाल पर भड़के स्वास्थ्य मंत्री
पत्रकारों के द्वारा झोलाछाप डॉक्टरों पर सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि, सबूत हो तो लाकर दें, ऐसे अनावश्यक हम किसी पर भी कार्यवाही नहीं कर सकते हैं। जब तक कोई सबुत ना हो. उन्होंने आगे कहा कि, किसी भी आयुर्वेदिक डॉक्टर को झोलाछाप डॉक्टर कहकर हम कार्यवाही नहीं सकते हैं। अगर गलत इलाज होता है या बिना डिग्री लायसेंस के तो उसके ऊपर जरूर कार्यवाही की जाएगी। पत्रकार द्वारा हर डाक्टर से 4 हजार रुपये ऊपर भेजने के लिए इकट्ठे करने के सवाल पर भड़कते हुए उन्होंने कहा कि, कोई सबूत हो तो दीजिए, नहीं तो हम आपके ऊपर भी मानहानि का केस करेंगे और अधिकारी पर भी कार्यवाही करेंगे। ऐसे आप बिना सबूत किसी के बारे में कुछ भी नहीं बोल सकते।