Toran Kumar reporter
अंबिकापुर(छत्तीसगढ़) में सीएम के कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ता ने हमारे पत्रकार साथी जी न्यूज संवाददाता सोनू से हाथापाई की. पत्रकारों के आक्रोश के बाद भाजपा जिलाध्यक्ष ने माफी मांग ली है.
घटना निंदनीय है. सरकार को एक्शन लेना चाहिए
इसे क्या कहे गुंडागर्दी या सत्ता की गर्मी ?
— डॉ. वैभव बेमेतरिहा (@vaibhavshiv2) January 8, 2024
अंबिकापुर(छत्तीसगढ़) में सीएम के कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ता ने हमारे पत्रकार साथी जी न्यूज संवाददाता सोनू से हाथापाई की. पत्रकारों के आक्रोश के बाद भाजपा जिलाध्यक्ष ने माफी मांग ली है.
घटना निंदनीय है. सरकार को एक्शन लेना चाहिए pic.twitter.com/ZrixAt44WM
भाजपा कार्यकर्ता सूरजपुर जिले का बताया जा रहा है। इससे पहले मंच से भाजपा के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाया, जीत के लिए उनको शाबासी दी। हौसला इतना बढ़ा कि कुछ ही देर में सीएम विष्णुदेव साय की पत्रकारों से बातचीत के पहले ही यह घटना हो गई।
घटना के बाद जैसे ही मुख्यमंत्री साय वहां पहुंचे, पत्रकारों ने एक सुर में घटना को लेकर कड़ा विरोध जताया। इससे पहले प्रवेश द्वार में पत्रकारों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं से भी काला कोट या जैकेट उतारने को लेकर पुलिस वालों से बहस हुई थी।