टमाटर लाल क्या हुआ, अब सिलेंडर के भी भाव बढ़ गए, गैस के दामों में फिर हुई बढ़ोतरी

Toran Kumar reporter..4.7.2023/✍️

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज सुबह एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम अपडेट कर दिए गए हैं. मीडिया एजेंसी ANI से मिली जानकारी के अनुसार कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर (Commercial LPG Cylinder Price) की कीमतों में इजाफा हुआ है. कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी के दाम 7 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ा द‍िए हैं. जिससे 19 किलोग्राम वाले वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर की दिल्ली खुदरा बिक्री कीमत 1,773 रुपये से बढ़कर 1,780 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई. हालांकि घरेलू एलपीजी सिलेंडर (Domestic LPG Cylinder) की कीमतों में किसी तरह बदलाव नहीं हुआ है

बता दें खबर ल‍िखे जाने तक इंड‍ियन ऑयल की वेबसाइट ने एलपीजी गैस सिलेंडर (LPG Cylinder Latest Price) की नई कीमत जारी नहीं की हैं. ऑयल कंपन‍ियों की तरफ से प‍िछले चार महीने से लगातार कटौती की जा रही थी. 1 मार्च 2023 को स‍िलेंडर की कीमत 2119.50 रुपये पर थी. उसके बाद अप्रैल में घटकर 2028 रुपये हुई, मई यह 1856.50 रुपये और 1 जून को 1773 रुपये हो गई. अब स‍िलेंडर के दाम में चार महीने बाद 7 रुपये की तेजी आई है. मालूम हो हर महीने की पहली तारीख को तेल कंपन‍ियों की तरफ से गैस स‍िलेंडर की कीमत में बदलाव क‍िया जाता है. इससे पहले 1 जून को कमर्श‍ियल गैस स‍िलेंडर की कीमत 83 रुपये कम आई थी, जिसके बाद आम आदमी ने राहत की सांस ली थी. लेक‍िन इस बार तेल कंपन‍ियों ने दाम में बदलाव एक तारीख को न करके 4 जुलाई को किया है और एलपीजी गैस स‍िलेंडर की कीमत बढ़ा दी.

Leave a Reply