पश्चिम बंगाल: ED गैर-कानूनी कोयला माइनिंग, गैर-कानूनी ट्रांसपोर्टेशन और कोयले के स्टोरेज मामले में दुर्गापुर, पुरुलिया, हावड़ा और कोलकाता जिलों में 24 जगहों पर तलाशी ले रही है।

कोयला माफिया के नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई हुई है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को झारखंड और पश्चिम बंगाल में 40 से ज्यादा जगहों पर एक साथ छापे मारे हैं।

प्रवर्तन निदेशालय के रांची जोन और कोलकाता जोन ऑफिस ने कई कॉल माफिया के खिलाफ खास इनपुट के आधार पर शुक्रवार सुबह से ही अलग-अलग जगहों पर रेड डाला है।

•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••

ईडी का रांची जोनल ऑफिस झारखंड में 18 जगहों पर सर्च ऑपरेशन चला रहा है। ये ऑपरेशन कोयला चोरी और तस्करी के कई बड़े मामलों से जुड़े हैं, जिसमें अनिल गोयल, संजय उद्योग, एलबी सिंह और अमर मंडल के मामले शामिल हैं। इन मामलों में कुल मिलाकर कोयले की बड़ी चोरी और चोरी शामिल है, जिससे सरकार को सैकड़ों करोड़ का भारी नुकसान हुआ है।