Toran Kumar reporter..22.6.2023/✍️
IRCTC: IRCTC कूर्ग, मसूरी और ऊटी के लिए शानदार टूर पैकेज लाया है. अगर आप इन हिल स्टेशनों की सैर का प्लान बना रहे हैं, तो यह टूर पैकेज आपके लिए बेस्ट है, क्योंकि फिर आपको इससे सस्ता टूर पैकेज नहीं मिलेगा. इस टूर पैकेज से टूरिस्ट बंगलुरू की भी सैर कर सकेंगे. टूर पैकेज में कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु का वेस्टर्न घाट कवर होंगे. गौरतलब है कि IRCTC टूरिस्टों के लिए विभिन्न प्रकार के टूर पैकेज पेश करता रहता है. इन टूर पैकेजों के जरिए जहां यात्री सस्ते में यात्रा करते हैं, वहीं टूरिज्म को भी बढ़ावा मिलता है. आइए IRCTC के इस टूर पैकेज के बारे में विस्तार से जानते हैं.
Explore an intriguing ecosystem & venerated temples on Tour Of South Western Valleys Ex Visakhapatnam.
— IRCTC (@IRCTCofficial) June 21, 2023
Book now on https://t.co/NPry7gYkZW#azadikirail #amritmahotsav
5 रात और 6 दिन का है यह टूर पैकेज
IRCTC के इस टूर पैकेज का नाम टूर ऑफ साउथ वेस्टर्न वैली है. इस टूर पैकेज को देखो अपना देश के तहत पेश किया गया है. इस टूर पैकेज की शुरुआत विशाखापत्तनम से होगी. IRCTC का यह टूर पैकेज 5 रात और 6 दिन का है. इस टूर पैकेज में हवाई मोड पर यात्रा होगी. IRCTC के इस टूर पैकेज की शुरुआत 10 अगस्त से होगी और 15 अगस्त को यह टूर पैकेज समाप्त हो जाएगा.