यूपी के प्रतापगढ़ में ग्रामीणों ने पुलिस पर किया पथराव. वृद्ध महिला की मौत के बाद हुआ हंगामा.

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ के लालगंज थाना के कटरा दुग्धा जलेशरगंज में वृद्ध महिला की मौत के बाद गुरुवार रात जमकर हंगाम हुआ. ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर दौड़ाया. कार की टक्कर से वृद्ध महिला की मौत के बाद बवाल हुआ. सीओ लालगंज राममूरत सोनकर हमले में घायल हो गए. सीओ सोनकर जाम लगाए ग्रामीणों को समझाने पहुंचे थे. महिला की मौत से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है.

जानकारी के मुताबिक, लालगंज कोतवाल के कटरा नहर के पास बेकाबू कार ने सड़क पार कर रही वृद्ध महिला कृपाला को टक्कर मार दी. हादसे में वृद्ध महिला की दर्दनाक मौत हो गई. नाराज ग्रामीणों ने सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर भी आक्रोशित ग्रामीणों ने पथराव शुरू कर दिया. पथराव के दौरान लालगंज सीओ रामसूरत सोनकर समेत तीन पुलिसकर्मियों घायल हो गए. ग्रामीणों को पथराव करते देखा पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया और जान बचाकर भागने लगे.

भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचने के बाद ग्रामीणों को किसी तरीके से समझाबुझाकर मामले को शांत कराया गया और जाम को खत्म कराया गया. हादसे में शामिल कार और ड्राइवर को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी हुई है.

अपर पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ संजय राय ने घटना के बारे में बताया, ‘थाना लालगंज के जलेशरगंज कस्बे में आज दोपहर को लगभग सवा दो बजे कार की टक्कर में एक वृद्ध महिला की मौत हो गई, जिससे लोगों का आक्रोश बढ़ गया. ग्रामीणों ने जाम लगा दिया था. पुलिस ने समझाबुझाकर जाम हटवा दिया है. इस संबंध में गाड़ी और ड्राइवर को पकड़ लिया गया है. मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. साक्ष्य संकलन के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी.’

Leave a Reply