महाराष्ट्र पुलिस की ठाणे क्राइम ब्रांच ने भारी मात्रा में 2000 के जाली नोट बरामद किए हैं. पुलिस के मुताबिक, 8 करोड़ रुपये के 2000 के जाली नोट जब्त किए गए हैं. इन नोटों को बाजार में उतारने की तैयारी चल रही थी लेकिन उससे पहले पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लग गई. पुलिस ने नकली नोट छापने वाली एक गैंग का भंडाफोड़ किया है और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
ठाणे पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान 52 वर्षीय राम शर्मा और 55 वर्षीय राजेंद्र राउत के रूप में की है. पुलिस ने बताया कि आरोपी पालघर के रहने वाले हैं और नकली नोटों को बाजार तक पहुंचाने का काम कर रहे थे. गैंग में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश जारी है पुलिस ने नोटों के बंडल की जांच शुरू कर दी है.
#WATCH | Maharashtra: Unit 5 of Thane Crime Branch seized fake Indian currency notes in Rs 2000 denomination with face value of Rs 8 Cr. Two people, both of them residents of Palghar, arrested. Search for other accused underway, probe initiated.
— ANI (@ANI) November 12, 2022
(Video: Thane Crime Branch) pic.twitter.com/DwkZcmMK7e
अबतक की मिली जानकारी के मुताबिक नकली नोट छापने वाले इस गैंग के पास से पुलिस ने 2000 के नोटों वाले 400 बंडल बरामद किए है. पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि नकली नोट छापने वालों का नेटवर्क कहां तक फैला हुआ है और इसमें कौन-कौन लोग शामिल हैं. पुलिस के मुताबिक, बाजार में 2000 हजार रुपये के नोटों की कमी को देखते हुए जालसाज इसका फायदा उठाना चाह रहे थे, लेकिन पकड़े गए. फिलहाल पुलिस की तफ्तीश जारी है