Toran Kumar reporter..17.7.2023/✍️
रेलवे प्लेटफॉर्म पर सो रहे बच्चे की गर्दन को अपने पैर से दबाने वाले आरपीएफ जवान को निलंबित किया गया है. घटना का वीडियो वायरल हुआ था. इसमें नजर आया था कि प्लेटफॉर्म पर सो रहे बच्चे की गर्दन को आरपीएफ के जवान ने अपने पैर से दबाया था. देखते ही देखते वीडियो आग की तरह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. वीडियो आरपीएफ के आला अधिकारियों को मिला था. जिस पर एक्शन लेते हुए आरपीएफ जवान को निलंबित किया गया है. मामला यूपी के बरेली का है.
#UttarPradesh ये वीडियो बेल्थरा रेलवे स्टेशन का बताया जा रहा है। बच्चा रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म पर सो रहा था। वीडियो में पुलिसकर्मी बच्चे के ऊपर पैर रखे हुए दिखाई दे रहा है। जो बहुत ही गलत है। अमानवीय व्यवहार। कार्रवाई होनी चाहिए। @RPF_INDIA @RailMinIndia @AshwiniVaishnaw… pic.twitter.com/uB9p5FwuNL
— Versha Singh (@Vershasingh26) July 16, 2023
एजेंसी की खबर के मुताबिक, बलिया रेलवे स्टेशन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. जिसमें नजर आ रहा है कि आरपीएफ के जवान प्लेटफॉर्म पर सो रहे लोगों को उठा रहे हैं, लेकिन उनका उठाने का तरीका अलग था. आरपीएफ जवान पैरों से सोते हुए लोगों को ठोकर मारकर जगा रहे थे. ऐसे ही एक जवान ने प्लेटफॉर्म पर सो रहे बच्चे की गर्दन को अपने पैर से दबाया था. ऐसा करते हुए वह वीडियो में रिकॉर्ड हो गया था.
बाद में यह वीडियो वायरल हो गया और तरह-तरह की बातें आरपीएफ को लेकर सोशल मीडिया पर होने लगी. वीडियो आरपीएफ के आला अधिकारियों और आरपीएफ आज़मगढ़ के प्रभारी रमेश चंद्र मीना को भी मिला था. इस पर एक्शन लेते हुए आरपीएफ आज़मगढ़ के प्रभारी रमेश चंद्र मीना ने आरपीएफ जवान बालेंदु सिंह को निलंबित कर दिया.