उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक युवती का वीडियो बीते 5 नवम्वाबर को वायरल हुआ था. वीडियो में एक युवती चलती गाड़ी के बोनट पर बैठी नजर आ रही है. चलती गाड़ी के बोनट पर स्टंट कर रही नोएडा की युवती का वीडियो वायरल होने के बाद नोएडा पुलिस ने मामले पर संज्ञान लिया है. पुलिस ने उस कार को जब्त कर लिया है और युवती के खिलाफ कार्रवाई की है.
नोएडा में स्कॉर्पियो की बोनट पर बैठ कर स्टंट करती युवती का वीडियो वायरल,पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कार को किया सीज.@noidapolice#Noida #Scorpio #viralvideo #नोएडा @abcnewsmedia pic.twitter.com/mNV1jAcn12
— ASHISH YADAV (@AshishYadavknp) November 9, 2022
नोएडा पुलिस के एडीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने कहा, एक वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो में एक युवती चलती गाड़ी के बोनट पर बैठी नजर आ रही है. ये एक खतरनाक स्टंट था, जिसमें किसी को चोट भी आ सकती थी.
थाना सेक्टर 113 क्षेत्र में एक वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में एक युवती चलती गाड़ी के बोनट पर बैठी नजर आ रही है। ये एक खतरनाक स्टंट था जिसमें किसी को चोट भी आ सकती थी। मामले में गाड़ी को सीज किया गया है। इनके विरुद्ध कार्रवाई की गई है: ADCP आशुतोष द्विवेदी, नोएडा, उत्तर प्रदेश pic.twitter.com/YKWlJBWxnz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 9, 2022
एडीसीपी नोएडा द्विवेदी ने कहा, सेक्टर 75 का एक वीडियो 5 नवंबर को वायरल हुआ था. इसमें एक महिला चलती हुई स्कार्पियों के बोनट पर बैठी हुई दिखाई दे रही है. यह खतरनाक है और किसी को घातक रूप से घायल कर सकता था. वाहन को मोटर व्हीकल एक्ट के तहत जब्त कर लिया गया है. इस मामले में हुई कार्रवाई है.