राजस्थान के श्री गंगानगर में मंगलवार शाम आंधी और तेज बारिश के दौरान हाई वोल्टेज बिजली लाइन का खंभा चलती कार पर गिर गया. खंभा गिरने की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. गनीमत रही कि कार में सवार पूरा परिवार इस हादसे में पूरी तरह सुरक्षित बच गया. यह हादसा श्री गंगानगर के चहल चौक इलाके में हुआ. बताया जा रहा है कि जिस तरह से बिजली का खंभा कार पर गिरा, उसी समय बिजली भी कट गई, जिससे सभी लोग सुरक्षित बच गए.
बताते चलें कि 28 जून की सुबह दिल्ली एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा हो गया था. टर्मिनल-1 पर पार्किंग की छत गिरने से एक शख्स की मौत हो गई और 6 लोग घायल हो गए. घटनास्थल पर मौजूद एक चश्मदीद ने बताया, ‘सुबह 5:30 बजे बिजली कड़की और ऐसा लगा जैसे बादल फटा हो. देखा तो छत गिरी पड़ी थी जिसके नीचे 8-10 गाड़ियां भी दबी हुई थीं. एक-दो के मरने की भी खबर है और कई घायल भी हुए हैं.’ उसने बताया कि देखने से कभी नहीं लगा कि यह छत गिर सकती है.
पार्किंग में खड़ी गाड़ियां आईं चपेट में
अधिकारियों ने बताया कि छत के अलावा ‘बीम’ भी गिर गए, जिससे टर्मिनल के ‘पिक-अप और ड्रॉप’ क्षेत्र (ऐसा क्षेत्र जहां यात्रियों को लाने-ले जाने वाले वाहन खड़े होते हैं) में खड़ी कारें क्षतिग्रस्त हो गईं. हादसे के बाद हालात का जायजा लेने के लिए केंद्रीय नागर विमानन मंत्री राम मोहन नायडू खुद टर्मिनल वन पर पहुंचे और अधिकारियों से तमाम जानकारी ली.
इसके बाद उन्होंने मीडिया से बात की और हादसे में मारे गए शख्स के परिजनों और घायलों के लिए मुआवजे का ऐलान करते हुए कहा, ‘मृतक के परिजनों को 20 लाख रुपए की सहायता राशि दी जाएगी जबकि घायलों को 3 लाख रुपए प्रदान किए जाएंगे. यात्रियों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है.