Video: राजस्थान के सूरतगढ़ पावर प्लांट के पास मालगाड़ी CISF वाहन से टकराई

राजस्थान:श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ थर्मल पावर प्लांट में शुक्रवार ट्रेन और CISF की गाड़ी के बीच में हुई टक्कर का CCTV फुटेज सामने आया है. ट्रेन और CISF की गाड़ी के बीच में हुई टक्कर के सामने आए CCTV फुटेज में देखा जा सकता है कि CISF की गाड़ी चला रहे चालक ने जल्दबाजी दिखाते हुए ट्रेन आने से ठीक पहले रेलवे ट्रैक पर गाड़ी चढ़ा दी और गाड़ी रेलवे ट्रैक पर जा फंसी. अगले ही पल ट्रेन पहुंच गई और CISF की गाड़ी में टक्कर मारते हुए उसे अपने साथ ले गई. गनीमत यह रही कि हादसे ठीक पहले ही CISF की गाड़ी में सवार CISF जवान और गाड़ी का चालक गाड़ी से बाहर निकल आए और उनकी जान बच गई. हालांकि ट्रेन के द्वारा इमरजेंसी ब्रेक लगाए गए तब कहीं जाकर कुछ दूरी पर ट्रेन रुकी, लेकिन गाड़ी को बहुत ज्यादा नुकसान हो चुका था. सामने आये CCTV फुटेज के आधार पर अब मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.