विमान के अंदर एक यात्री ने इंडिगो कैप्टन को घोषणा करने के दौरान मारा…वीडियो

नई दिल्ली. कोहरे के बीच देरी से चल रही उड़ानों का असर यात्रियों पर होता दिख रहा है. देश की सबसे बड़ी डोमेस्टिक फ्लाइट्स में से एक इंडिगों के खिलाफ शिकायतों का अंबार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लगा हुआ है. X.com से लेकर लिंक्डिन तक इंडिगो के प्रति लोगों का गुस्सा बाहर आ रहा है. इसी बीच एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है. X (पूर्व ट्विटर) पर Capt_ck नाम के हैंडल से शेयर किए गए एक वीडियो में पैसेंजर द्वारा पायलट को थप्पड़ जड़ते देखा जा सकता है.

इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, “एक यात्री ने जहाज के अंदर पायलट को उस वक्त थप्पड़ मारा जिस वक्त वह उड़ान में देरी की घोषणा कर रहा था. यह शख्स सबसे पिछली कतार से दौड़ता आया और कैप्टन को थप्पड़ जड़ दिया…अविश्वसनीय.

थप्पड़ मारने वाले शख्स की पहचानइंदिरा गांधी अंतर्राष्‍ट्रीय एयरपोर्ट पुलिस ने इंडिगो एयरलाइंस के पायलट को थप्‍पड़ मारने वाले यात्री की पहचान कर ली है. आरोपी यात्री की पहचान साहिल कटारिया के रूप में हुई है. एयरपोर्ट पुलिस बताया कि आरोपी के खिलाफ आईपीसी की विभिन्‍न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

एयरपोर्ट पुलिस के अनुसार, इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट संख्‍या 6E 2175 को दिल्‍ली एयरपोर्ट से गोवा के लिए रवाना होना था. किन्‍हीं कारणों से यह फ्लाइट करीब 13 घंटे विलंब हो गई. विमान में जब पायलट इस देरी के बाबत यात्रियों से बात करनी चाही, तो आरोपी साहिल कटारिया ने पायलट को थप्‍पड़ मार दिया. यह घटना रविवार शाम करीब 7 बजे की बताई जा रही है.

Leave a Reply