झांसी। चमनगंज किराना बाजार स्थित ज्वेलर्स की दुकान पर अंगूठी खरीदने पहुंचे पुरुष व महिला ने 50 हजार रुपये की सोने की अंगूठी चोरी कर ली। दुकानदार को जब इसकी जानकारी हुई तो उसने दोनों की तलाश में पूरा बाजार खंगाल डाला, लेकिन उनका सुराग नहीं मिला। हालांकि, घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। लेकिन, संवाद न्यूज एजेंसी इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता।
सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के चमनगंज किराना मार्केट में हर्षित अग्रवाल की गणेश ज्वेलर्स के नाम से दुकान है। हर्षित ने बताया कि बृहस्पतिवार को एक युवक व महिला दुकान पर आए। दोनों किसी अच्छे परिवार के लग रहे थे। दुकान पर आते ही महिला ने पुरुष की अंगूठी दिखाने को कहा। उसने सोने की दर्जन भर अंगूठी का सेट सामने रख दिया। काफी देर देखने के बाद दोनों ने कहा कि और कोई डिजायन दिखाओ। उसने एक-दो अंगूठी और दिखाई, लेकिन पसंद न आने की बात कहकर पहले जो अंगूठी का सेट दिखाया था, फिर से वही दिखाने को कहा। उसने दोबारा अंगूठी का सेट दिखाया। इस बीच युवक उससे बात करता रहा और महिला ने अंगूठी हाथ में फंसा ली। फिर बहाना बनाया कि पांच ग्राम सोने की अंगूठी बनाकर देना, यह कहते हुए दोनों चले गए।
दोनों के जाने के बाद दुकानदार ने अंगूठी की गिनती की तो पता चला कि एक अंगूठी कम है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो महिला चोरी करते हुए दिखाई दी। सीपरी बाजार थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि ऐसी कोई सूचना नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर जांच की जाएगी।