रायपुर पुलिस :–मंदिर से दानपेटी की चोरीकरने वाले शातिर चोर शेख अल्फाज एवं करण तांडीगिरफ्तार।

रायपुर – प्रार्थी विक्रम सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसके कैम्पस के अंदर भगवती माता का मंदिर स्थित है। मंदिर में ही दान पेटी रखा गया है, जहां पर ये लोग समय समय पर पूजा अर्चना कर दाने पेटी में दान डालते है। दिनांक 13.03.2025 को रात्रि करीबन 08.00 बजे देखा तो मंदिर का दरवाजा खुला था व दान पेटी मंदिर में नही था। दान पेटी में रखे लगभग 5 हजार रूपये को कोई अज्ञात चोरी कर ले गया। जिसके कुछ दिनों बाद इसके पड़ोस में रहने वाले मुकुल निषाद ने बताया कि उसके भी निर्माणाधीन मकान से पुराने सरिया का चोरी हो गया है। जिसे मोह. अल्फाज एवं करण तांडी के द्वारा चोरी किया गया है। प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना सिविल लाईन में अपराध क्रमांक 123/2025 धारा 331(4), 305, 317(2), 3(5) बी.एन.एस. दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी सिविल लाईन के नेतृत्व में थाना सिविल लाईन के टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी सहित आसपास के लोगों से विस्तृत पूछताछ करते हुए आरोपियों की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। इसी दौरान टीम के सदस्यों को घटना में संलिप्त आरोपियों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा मोह. अल्फाज एवं करण तांडी को पकड़कर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपियो द्वारा घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। जिस पर आरोपियो को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी

  1. मोह. शेख अल्फाज पिता शेख जुबेर उम्र 20 साल पता बल्लू किराना दुकान के पास, ताजनगर पंडरी रायपरु।
  2. करण तांडी पिता चंदर तांडी उम्र 20 साल पता बेहरा कालोनी, पंडरी रायपुर।

आरोपियों द्वारा दानपेटी में रखे नगदी रकम सहित लोहे के पुराना सरिया की किये थे चोरी।
 थाना सिविल लाईन द्वारा की गई कार्यवाही।
 आरोपियों के विरूद्ध थाना सिविल लाईन में अपराध क्रमांक 123/2025 धारा 331(4), 305, 317(2), 3(5) बी.एन.एस. के तहत् की गई है कार्यवाही।