Uttarkashi Rescue Operation Latest Update: अब तक 46.8 मीटर तक हुआ ड्रिल, ऑगर ड्रिलिंग मशीन में तकनीकी खराबी आने के बाद रुका ड्रिलिंग का काम

Uttarakhand Tunnel Rescue Update: उत्तरकाशी के सिल्कयारा सुरंग में रेस्क्यू ऑपरेशन आज भी जारी है. अगर सब कुछ ठीक रहा तो आज मजदूरों को बाहर निकाला जा सकता है.ऑगर ड्रिलिंग मशीन में तकनीकी खराबी आने के बाद ड्रिलिंग कार्य रात में रोक दिया गया. अब तक, बचावकर्मी सिल्कयारा सुरंग में 46.8 मीटर तक ड्रिल कर चुके हैं. मिली जानकारी के अनुसार,  रेस्क्यू ऑपरेशन भी अब जल्द ही पूरा होने वाला है. कुछ ही घंटों के बाद 13 दिनों से टनल के अंदर फंसे 41 मजदूरों को बाहर निकाला जा सकता है. टनल के बाहर सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गई है. 41 एम्बुलेंस टनल के बाहर खड़ी हुई है. डॉक्टरों की भी टीम यहां मौजूद हैं

टनल में सिर्फ 6 मीटर ड्रिलिंग बची है

सुरंग के अंदर फंसे 41 मजदूरों में से किसी को स्वास्थ्य कारणों से अगर एयरलिफ्ट करने की जरूरत होगी तो इसके लिए चिनूक हेलीकॉप्टर भी तैनात किया गया है. केंद्र से सात सदस्यीय विशेषज्ञों की टीम भी सिलक्यारा पहुंच चुकी है. इसमें कई टेक्निकल एक्सपर्ट शामिल हैं. सिलक्यारा की टनल में अभी सिर्फ 6 मीटर ड्रिलिंग बची है.उम्मीद है कि आज सभी41 मजदूरों का रेस्क्यू कर लिया जाएगा. अभी मजदूरों को रेस्क्यू करने में पांच से 6 घंटे लग सकते हैं. रेस्क्यू टीम मजदूरों से कुछ ही मीटर की दूरी पर है.

थोड़ी देर के लिए रुका कार्य

हालांकि कल रात ड्रिलिंग करते समय कोई चीज मशीन से टकराई थी, इसके कारण थोड़ी देर के लिए ड्रिलिंग का काम बाधित हुआ था. फिलहाल टनल में ड्रिलिंग का काम जिस सरिया के बीच में आने से रुक गया था, उसे काट दिया गया है और अब तेजी से ड्रिलिंग का काम किया जा रहा है. एक अधिकारी ने बताया रेस्क्यू ऑपरेशन में आ रही दिक्कतों को दूर कर लिया गया है. उन्होंने कहा जल्द ही रेस्क्यू ऑपरेशन को पूरा कर लिया जाएगा.

सभी मजदूर सुरक्षित

अधिकारी भास्कर खुल्बे ने मजदूरों के बारे में जानकारी देते हुए बताया सभी 41 मजदूर अच्छी हालत में हैं. सभी को खाना पीना दिया जा रहा है. उन्होंने कहा किसी भी हालात से निपटने के लिए टनल के बाहर मेडिकल, एनडीआरएफ और जरूरी टीमों की तैनीती की गई है. दूसरी तरफ जिले के सभी अस्पतालों को भी अलर्ट पर रखा गया है. देहरादून से भी कई विशेषज्ञ डॉक्टरों को चिन्यालीसौड़ बुलाया गया है. इसके साथ एंबुलेंस की 41 गाड़ियां मौके पर हैं.

Leave a Reply