Uttarkashi Cloudburst: टूटती उम्मीदों के बीच सेना की दस्तक, 150 जवान तैनात; ड्रोन, डॉग और मशीनें भी मैदान में

उत्तरकाशी/देहरादून: धराली गांव में बादल फटने के बाद मची भीषण तबाही के बीच भारतीय सेना एक बार फिर जीवन रक्षक बनकर सामने आई है। 14 राजपुताना राइफल्स (RAJRIF) के कमांडिंग अफसर कर्नल हर्षवर्धन खुद 150 जवानों के साथ मोर्चा संभाले हुए हैं। मंगलवार दोपहर से शुरू हुए राहत और बचाव अभियान में जवान बिना थके, बिना रुके लगातार जुटे हैं।

“ड्रोन, ट्रैकर डॉग्स और मशीनें भी उतरीं मैदान में”
हर्षिल क्षेत्र में राहत कार्यों को तेज करने के लिए सेना ने अतिरिक्त कॉलम, ट्रैकर डॉग्स, ड्रोन और भारी मशीनें भेज दी हैं। कीचड़ से अटे पड़े रास्ते और मलबे के ढेर में फंसे लोगों तक पहुंचने के लिए जवान जान की बाजी लगा रहे हैं।

हेलीकॉप्टर से पहुंच रही दवाएं और राशन

सेना और वायुसेना के हेलीकॉप्टरों के जरिये जरूरी दवाएं, राशन और अन्य आवश्यक सामग्री लगातार प्रभावित गांवों में पहुंचाई जा रही हैं। वहीं, गंभीर स्थिति वाले ग्रामीणों को एयरलिफ्ट कर सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा रहा है।

बढ़ते पानी से खतरा, लोग शिफ्ट किए गए

लगातार बारिश के चलते जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में गांववासियों को ऊंचाई वाले इलाकों में शिफ्ट किया गया है। सेना, एनडीआरएफ और प्रशासन की टीमें पल-पल की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।