ग्रेटर नोएडा की थाना इकोटेक-1 पुलिस ने अवैध हथियारों की सप्लाई करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गैंग के दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि पकड़े गए आरोपी मेरठ से कम दामों पर हथियार लाकर दिल्ली एनसीआर में सप्लाई करते थे।
ऋषभ और गौरव ठाकुर गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा डीसीपी साद मियां खां ने बताया कि शनिवार को मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस को पता चला कि दो तस्कर को घरबरा अंडरपास के पास हथियारों की तस्करी करने आने वाले हैं, इसी सूचना पर पुलिस ने इन लोगों को रंगे हाथों पकड़ लिया। आरोपी टीयूवी कार में हथियारों की तस्करी करने ग्रेटर नोएडा आए थे, वहां पुलिस ने चेकिंग के दौरान इन्हें रोका और इनकी टीयूवी कार से 12 अवैध पिस्टल, 6 मैगजीन और 215 कारतूस बरामद किए। इस दौरान पुलिस ने रबूपुरा निवासी ऋषभ त्यागी और फर्रुखाबाद के गौरव ठाकुर को गिरफ्तार किया।
70 हजार रुपये तक में बेचते थे हथियार
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे मेरठ से 10 से 15 हजार रुपये में अवैध हथियार लाते थे और दिल्ली एनसीआर में दोगुने या उससे ज्यादा दामों पर सप्लाई करते थे। आरोपी मेरठ से हथियार लाकर दिल्ली एनसीआर में सप्लाई कर मोटा मुनाफा कमाते थे। ये इन हथियारों को 20 हजार से 70 हजार रुपये में बेचते थे।
फायरिंग और रील बनाने में इस्तेमाल हुए हथियार
पुलिस जांच में पता चला है कि ग्रेटर नोएडा में पिछले 4 महीने में फायरिंग और रील बनाने में इस्तेमाल होने वाले हथियारों की घटनाएं इसी से जुड़ी हुई हैं। ग्रेटर नोएडा के डीसीपी ने बताया कि मेरठ में ये लोग कहां से हथियार खरीदते थे, इसका भी पता लगाया जा रहा है, जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
गंभीर मामलों में केस दर्ज
डीसीपी ने बताया कि ऋषभ त्यागी की अपने गाँव में एक पुरानी रंजिश भी चल रही है, जिसके चलते वह खुद भी शस्त्र और कारतूस रखता है। ऋषभ त्यागी और गौरव ठाकुर के खिलाफ पहले भी कई गंभीर मामले दर्ज हैं। इनमें अपहरण, हत्या का प्रयास, अवैध शस्त्र अधिनियम के तहत मामले, और गैंगस्टर एक्ट जैसे मामले शामिल हैं।