UP:पुलिस ओर बदमाश के बीच मुठभेड़,मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से बदमाश घायल
➤ घायल बदमाश से एक तमंचा जिंदा कारतूस और चोरी की एक बाइक और पांच हजार रुपए नगदी बरामद
➤ पकड़े गए बदमाश पर दो दर्जन के करीब लूट हत्या और डकैती के प्रयास के मुकदमे है दर्ज
➤ घायल बदमाश को पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती
➤ बिसरख थाना पुलिस की हिंडन पुस्ते के पास हुई मुठभेड़।