Toran Kumar reporter
लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में सड़क पर एक हैरान करने वाला नजारा देखने को मिला। कुकरा-बांकेगंज मार्ग पर शुक्रवार को बाघिन अपने तीन शावकों के साथ सड़क पर चहलकदमी करती देखी गई। इसका वीडियो राहगीरों ने बना लिया। बाघिन अपने शावकों के साथ कुछ मिनट तक सड़क पर ही खेलती नजर आ रही थी। वहीं लगातार क्षेत्र में बाघ देख जाने से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त है।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बाघिन अपने शावकों के साथ झाड़ियों से निकलती है। रोड पार करते समय उसके शावक पीछे छूट जाते हैं, तो वह एक शावक को अपने मुंह में दबाकर सड़क पार करती है और दो शावक उसके पीछे-पीछे चल रहे हैं। इस दौरान करीब 3 मिनट तक सड़क पर दोनों ओर जाम लग गया।
पहले भी सड़क पर आए हैं जानवर
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर लोहिया पुल से लेकर पेट्रोल पंप और उसके 200 मीटर की दूरी पर बाघ-बाघिन की लगातार चहलकदमी बनी रहती है। इससे 15 दिन पहले भी लोहिया पुल के पास मंगलवार की शाम करीब 8:10 बजे बांकेगंज निवासी करन और उसका एक साथी कुकरा की ओर जा रहे थे। जब उनकी कार लोहिया पुल के निकट पहुंची तो बाघ झाड़ियों के निकट खड़ा था।