कुशीनगर के तमकुहीराज कस्बे में डोल मेले की झांकी के दौरान एक दुखद घटना ने सभी को स्तब्ध कर दिया। छत्रपति शिवाजी महाराज अखाड़ा में आयोजित झांकी में भगवान शंकर का किरदार निभाने वाले कलाकार की मंच पर ही मौत हो गई। इस घटना से झांकी में हड़कंप मच गया और मेले का माहौल गमगीन हो गया। चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में कलाकार को अस्पताल ले जाया गया, मगर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
रामबहल नाम का युवक, जो झांकी में भगवान शिव का किरदार निभा रहा था,कसया के बेलवा गांव का रहने वाला था। झांकी के दौरान सभी कलाकार अपनी-अपनी भूमिका को निभाने में मशगूल थे। डीजे की तेज आवाज के बीच कलाकार झूम रहे थे। रामबहल भी मंच पर झूमते-नाचते नजर आया, अचानक वो बेहोश होकर मंच पर ही गिर पड़ा और फिर क। उसे तुरंत नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
डॉक्टरों ने इसे शुरुआती जांच में साइलेंट हार्ट अटैक का मामला बताया। हालांकि, कुछ आयोजकों ने दावा किया कि रामबहल की मौत करंट लगने से हुई, लेकिन डॉक्टरों ने इसकी पुष्टि नहीं की और शव पर करंट के कोई निशान नहीं पाए गए। घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम, सीओ और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ताकि मौत के सटीक कारण का पता लगाया जा सके। घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।