UP के कुशीनगर जिले में सुबह एक पुलिसकर्मी ने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ संदिग्ध हालत में पकड़ लिया.. पति, पत्नी और प्रेमी—यूपी पुलिस में कार्यरत हैं। अब बेचारा पति हत्या की आशंका जता रहा है। कही उसकी पत्नि व प्रेमी उसकी हत्या न करा दे।
जानकारी के अनुसार, सिपाही मिथिलेश यादव को शक था कि उसकी पत्नी शिम्पी यादव का लिंक सिपाही विश्वनाथ राय से जुडा है। सुबह गुप्त सूचना क़े आधार पर मिथिलेश अचानक घर पहुंचा, जहां उसने पत्नी को प्रेमी के साथ कमरे में बंद पाया। पत्नी ने दरवाजा अंदर से लॉक कर रखा था। मिथिलेश ने तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी।
उसने तवे से लॉक तोड़ा। अंदर से सिपाही विश्वनाथ राय बाहर निकला, जिसके बाद मिथिलेश ने उसकी पिटाई कर दी। घटना के बाद तीनों को थाने लाया गया, जहां मिथिलेश ने पत्नी और प्रेमी के खिलाफ तहरीर दी। उसने आरोप लगाया कि दोनों उसकी हत्या की साजिश रच रहे थे।
तीनों पुलिस विभाग में तैनात ….
- मिथिलेश यादव: पुलिस लाइन।
- शिम्पी यादव: कसया थाना।
- विश्वनाथ राय: सेवरही थाना।