यूपी – जिला बदायूं में एक कस्टमर ज्वेलरी शॉप से सोने की 3 चेन उठाकर भाग निकला !! Video

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले से हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई है। यहां शुक्रवार को दिनदहाड़े सर्राफा बाजार में ग्राहक बनकर पहुंचा युवक सर्राफा व्यापारी की तीन सोने की चेन लेकर फरार हो गया। तीनों सोने की चेन की कीमत पीड़ित सर्राफा व्यापारी ने पांच लाख से ज्यादा बताई है। पूरा घटनाक्रम दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया

वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले युवक सर्राफा व्यापारी की दुकान में कस्टमर बनकर पहुंचता है। जहां सोने की चेन खरीदने का पहले वह आग्रह करता है। सर्राफा व्यापारी उसे कई सोने की चेन दिखाता है, लेकिन इसी बीच एकदम से मौका पाकर तीन सोने की चेन लेकर वह भाग निकलता है। दुकानदार सर्राफा जब तक कुछ समझ पाता युवक फरार हो जाता है। चीख-पुकार के बाद युवक का पीछा किया गया, लेकिन वो हाथ नहीं लग सका है। पीड़ित व्यापारी ने पुलिस को घटना की तहरीर देते हुए कार्रवाई की गुहार लगाई है।

दरअसल, पूरी वारदात बदायूं शहर के सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित सर्राफा बाजार में शुक्रवार दिनदहाड़े हुई है। पीड़ित सर्राफा व्यापारी के मुताबिक, उनकी जुगल किशोर प्रहलादीलाल नाम से सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की दुकान है। शुक्रवार को एक अज्ञात युवक सोने की चेन की खरीदारी के लिए उनकी शॉप पर ग्राहक बनकर आया। पहले उसने सोने की चेन खरीदने की बात कहते हुए ज्वेलरी दिखाने के लिए कहा

सर्राफा ने कई सोने की चेन उसके सामने रखी और वो देखता रहा। इस बीच अन्य कुछ ग्राहक भी दुकान पर मौजूद थे। इस दौरान चेन पसंद कर रहा युवक अचानक से सोने की तीन चेन एकदम से लेकर भाग निकला। पीड़ित सर्राफा जब तक समझ पाया, तब तक युवक काफी दूर निकल गया। शोर-शराबे के बीच बाजार में मौजूद लोगों ने उसका पीछा किया, लेकिन युवक नहीं मिला। सर्राफा व्यापारी ने पुलिस को तहरीर दी है।