उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में आई लव मोहम्मद को लेकर उपजे विवाद के बाद पुलिस ने चार लोगों जीशांत सिंह, दिलीप शर्मा, आकाश सारस्वत और अभिषेक सारस्वत को गिरफ्तार किया है. दरअसल, अलीगढ़ में पिछले कुछ दिनों से कुछ मंदिरों पर स्प्रे से आई लव मोहम्मद लिखे जाने का मामला सामने आया था.
करणी सेना ने इस पूरे मामले पर हंगामा मचाया, दबाव में आकर पुलिस ने मौलवी मुस्तकीम, गुल मोहम्मद, सुलेमान, सोनू, अल्लाबक्श, हामिद, यूसुफ पर FIR दर्ज की थी, लेकिन अब इस मामले में एक अलग ही एंगल निकलकर सामने आया है जिसने पुलिस के भी होश उड़ा दिए हैं.
बदला लेने के लिए मुस्लिम युवकों को फंसाने की साजिश
दरअसल हुआ ये कि जीशांत सिंह का मुस्तकीम से झगड़ा हुआ था, दोनों ने एक-दूसरे पर FIR दर्ज कराई थी. पुलिस दोनों के खिलाफ चार्जशीट भी लगा चुकी है. वहीं मुस्तकीम को नए केस में फंसाने के लिए जीशांत ने अपने दोस्तों के साथ मंदिर की दीवारों पर स्प्रे से आई लव मोहम्मद लिखना शुरू कर दिया ताकि इसका पूरा शक मुस्लिम युवकों पर जाए और पुलिस उन्हें जेल में डाल दे.
चल रहा था जमीनी विवाद
पुलिस जांच में सामने आया है कि जीशांत का मुस्लिम समाज से जमीन को लेकर भी विवाद चल रहा था और इसलिए उसकी इन युवकों को फंसाने और शहर का माहौल खराब करने की साजिश थी
क्या था पूरा मामला
यह पूरा मामला अलीगढ़ के लोढ़ा थाना इलाके का है. जांच में सामने आया है कि जमीन के लेनदेन को लेकर मुस्लिम समाज के कुछ लोगों को फंसाने की नीयत हिंदू समुदाय के इन 4 युवकों ने मंदिरों पर आई लव मोहम्मद लिखा था. पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ केस दर्ज किया है. वहीं पुलिस मुस्लिम पक्ष पर किए गए केस को खत्म करने की बात कह रही है.
क्या बोली पुलिस
एसएसपी अलीगढ़ नीरज कुमार जादौन ने बताया कि पुलिस ने जीशांत, दिलीप, आकाश और अभिषेक नामक युवकों को गिरफ्तार किया है. इनका दूसरे समुदाय के कुछ लोगों से विवाद चल रहा था, इसी को लेकर ये साजिश रची गई थी. उन्होंने कहा कि पुलिस ने चारों युवकों और इनका साथ देने वाले राहुल पर भी केस दर्ज किया है. उन्होंने कहा की पूर्व में दूसरे पक्ष के खिलाफ दर्ज हुए केस को भी खत्म किया जाएगा.
 
					
