Toran Kumar reporter
उज्जैनः जिले के नागदा तहसील में 25 दिसंबर को एक लूट की वारदात सामने आई थी। यहां दो बाइक पर सवार आए पांच बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया था। दिन दहाड़े हुई 18 लाख की इस सनसनीखेज लूट में पुलिस ने खुलासा करते हुए ग्वालियर गैंग के 4 बदमाशों को अरेस्ट किया है। इन्होंने कंपनी के पूर्व कर्मचारी के साथ मिलकर लूट की वारदात की थी। पुलिस घेराबंदी से भागने के दौरान आरोपियों के हाथ पैरों में गंभीर चोटें आई हैं।
दरअसल यह घटना नागदा के प्रकाश नगर में शराब कम्पनी के ऑफिस में हुई थी। यहां से बदमाश करीब 18 लख रुपए नगद और अन्य सामग्री लूट कर ले गए थे। घटना के बाद एसपी प्रदीप शर्मा ने तत्काल तीन अलग-अलग पुलिस टीमें बनाई और पड़ताल शुरू की। आरंभिक जांच में पता चला कि शराब कंपनी के ऑफिस में काम करने वाले पूर्व कर्मचारी कौशल गुर्जर ने लूट की वारदात का षड्यंत्र रचा था।
ग्वालियर की गैंग ने की वारदात
कौशल ग्वालियर का रहने वाला था। उज्जैन पुलिस ने ग्वालियर पुलिस की मदद से आरोपियों को चिन्हित किया। जांच में पता चला की वारदात को अंजाम देने वाले पांचों आरोपी ग्वालियर के रहने वाले हैं। पुलिस ने साइबर की मदद से इन आरोपियों के मूवमेंट को ट्रैक किया। सोमवार की सुबह पता चला कि आरोपी जावरा से नागदा उज्जैन होते हुए ग्वालियर जा रहे हैं। तभी पुलिस ने नागदा में नाकेबंदी कर आरोपियों की धर पकड़ की।
घेराबंदी में भागने से हुए घायल
आरोपी भागने के फिराक में थे इसलिए बैरिकेड से टकरा गए जिसकी वजह से हाथ और पैर में चोंट आई। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनके नाम राहुल जाटव, सनी बाथम, आकाश जाटव व रोहित शर्मा है। वहीं, मुख्य सरगना कौशल गुर्जर अभी फरार है। गिरफ्तार चारों आरोपियों पर करीब तीन दर्जन मामले दर्ज है। यह मामले चोरी, लूट, डकैती और डकैती का प्रयास जैसे है।
11 लाख हुए रिकवर
गिरफ्तार आरोपियों के पास से 11 लाख रुपए, दो बाइक, एक देसी कट्टा और एक चाकू बरामद किया गया है। वहीं, फरार आरोपी कौशल गुर्जर के ऊपर पुलिस ने ₹30000 का इनाम घोषित किया है। इस घटना का खुलासा एसपी प्रदीप शर्मा ने सोमवार शाम को पुलिस कंट्रोल रूम पर किया।
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों का पुलिस रिमांड लेकर पूछताछ की जाएगी। संभावना है कि इन आरोपियों ने इंदौर और उज्जैन के आसपास के इलाकों में भी वारदात की होगी।