
देशभर में आज जहां मुस्लिम समुदाय के लोग पूरे धूम-धाम से ईद का त्योहार मना रहे हैं। वहीं, उत्तर प्रदेश के मेरठ में मुस्लिम समाज के बीच आपसी विवाद के चलते दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। बच्चों के विवाद इतना बढ़ गया दो पक्षों लोग एक दूसरे पर जमकर लाठी-डंडे चलाए और फिर दोनों तरफ से पथराव शुरू हो गया। घटना में आधा दर्जन से ज्यादा लोगों के घायल होने की जानकारी है।
पूरी दुनिया में आज जहां ईद के मौके पर एकता और भाईचारे का संदेश दिया जा रहा है, वहीं, यूपी के मेरठ में मुस्लिम समाज के ही लोग मामूली विवाद में अपने ही समाज के भाईयों का जान लेने के लिए उतारू हो गए। बच्चों के मामूली विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई और फिर पत्थरबाजी शुरू हो गई। पथराव का लाइव वीडियो सामने आया है। वीडियो में दो पक्षों के बीच मारपीट और पत्थरबाजी साफ नजर आ रहा है।
ईद पर बहा दिया अपने ही भाई का खून
वीडियो में बच्चों के रोने की भी आवाज साफ-साफ सुनाई दे रहा है। एक व्यक्ति को लाठी-डंडे और पत्थर से बूरी तरह मारा जा रहा है। वहां मौजूद कुछ लोग कह भी रहे हैं मत मारों अब वो मर जाएगा। मगर दूसरे पक्ष के लोग उसके खून के प्यासे नजर आ रहे थे। दोनों पक्ष मुस्लिम समुदाय से ताल्लुक रखते हैं। मिली जानकारी के मुताबिक दोनों तरफ के आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए है।
कई थानों की पुलिस मौके पर
इधर घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को शांत कराया। कुछ लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। हालात को देखते हुए कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची है। थाना जानी क्षेत्र के सिवालखास इलाके का पूरा मामला है। फिलहाल इलाके में तनाव की स्थिति है।