छत्तीसगढ़ के महासमुंद में..60 किलो गांजा के साथ दो अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) और थाना बसना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक बड़ी मादक पदार्थ की खेप बरामद की गई। ओडिशा से उत्तर प्रदेश ले जा रहे दो अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया गया, जिनके पास कुल 60 किलो गांजा था।

मामला और बरामदगी

जानकारी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ओडिशा से अवैध गांजा ले जाने वाला ट्रक महासमुंद मार्ग से उत्तर प्रदेश की ओर जा रहा है। सूचना पर पुलिस ने महासमुंद जिले की सीमाओं पर नाकाबंदी की।

पलसापाली बैरियर पर ओडिशा नंबर का आयशर ट्रक (UP 72 BT 3907) संदिग्ध प्रतीत हुआ। पुलिस ने ट्रक को घेराबंदी कर रोक लिया और तलाशी ली।

तलाशी के दौरान ट्रक के तिरपाल के नीचे छिपाए गए तीन बोरों में कुल 60 किलो गांजा बरामद हुआ।

आरोपी और पूछताछ

ट्रक में मौजूद दो आरोपियों ने अपना नाम सद्दाम हुसैन (34) और कियामुद्दीन (26) बताया। दोनों उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के निवासी हैं।

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे ओडिशा से गांजा लाकर उत्तर प्रदेश में बेचने जा रहे थे।