Toran Kumar reporter..10.5.2023/✍️
अगर आप वॉट्सऐप पर स्पैम कॉल्स से परेशान हैं तो जल्द ही आपकी ये परेशानी दूर होने वाली है. क्योंकि WhatsApp पर जल्द ही Truecaller आने वाला है. फिलहाल बीटा यूजर्स के ये फीचर जारी कर दिया गया है. लेकिन बाकी यूजर्स के लिए महीने के आखिर में इसे रोल आउट कर दिया जाएगा.
बीटा यूजर्स के लिए Truecaller WhatsApp शुरू
Truecaller अपने स्पैम कॉल आइडेंटिफिकेशन सिस्टम के लिए जाना जाता है जो वास्तव में भारत जैसे देशों में एक बड़ी मदद है जहां यह परेशानी बहुत ज्यादा है. Truecaller के सीईओ एलन ममेदी ने ये कंफर्म किया है कि कंपनी की कॉलर आईडी सेवा जल्द ही वॉट्सऐप पर आ जाएगी.
ममेंडी ने कहा कि भारत में वॉट्सऐप स्पैम कॉल्स में बढ़ोतरी देखी जा रही है और पहचान ना होने के कारण लोग फोन पिक कर लेते हैं. Truecaller स्पैम कॉल को पहचानने में मदद करेगा. उन्होंने कहा कि टेलीमार्केटर्स अब इंटरनेट कॉलिंग की ओर बढ़ रहे हैं.
Truecaller वॉट्सऐप पर कैसे करेगा काम
हालांकि इस बारे में अभी तक कुछ क्लियर नहीं है कि Truecaller आखिर कैसे काम करेगा. लेकिन ये माना जा रहा है कि ये वॉट्सऐप यूजर्स को स्पैम कॉल के लिए अलर्ट भेजेगा. Truecaller का ये फीचर फिलहाल बीटा पर है और जल्द ही इसे सभी यूजर्स के लिए जारी कर दिया जाएगा.
बता दें कि भारत में WhatsApp के 400 मिलियन मंथली एक्टिव यूजर्स हैं. इसके साथ भारत उन देशों की सूची में चौथे नंबर पर है, जहां के लोग सबसे ज्यादा स्पैम कॉल से परेशान हैं.