राजस्थान के पाली में ट्रक और ट्रैक्टर की जोरदार टक्कर, 5 श्रद्धालुओं की मौत, 25 से ज्यादा घायल

Rajasthan Road Accident: राजस्थान के पाली जिले में शुक्रवार देर रात एक सड़क हादसे में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और 25 से अधिक घायल हो गए.पुलिस के मुताबिक पाली जिले के सुमेरपुर इलाके में एक ट्रैक्टर ट्राली और ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई. पुलिस ने बताया कि हादसे के शिकार हुए लोग ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर जैसलमेर जिले के रामदेवरा मंदिर में दर्शन करने के लिए जा रहे थे. तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी. हादसे के शिकार हुए लोग गुजरात के बनासकांठा जिले के रहने वाले हैं. पुलिस ने बताया कि घायलों को शिवपुर और सुमेरपुर के अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है.

पाली में हुए भीषण सड़क हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है. प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर कहा कि “राजस्थान के पाली में हुई दुर्घटना दुखद है. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं.मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. वहीं, उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने हादसे में पीड़ितों की मौत पर शोक जताया है. उपराष्ट्रपति कार्यालय ने ट्वीट किया, “राजस्थान के पाली में एक सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत से दुखी हूं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं. वहीं, राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी शोक जताया है.

बता दें कि हादसे के शिकार हुए लोग जन्माष्टमी के अवसर पर रामदेवरा मंदिर जा रहे थे. तभी अचानक तेज रफ्तार ट्रक आकर ट्रैक्टर को टक्कर मार दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां पर डॉक्टरों ने पांच लोगों को मृत घोषित कर दिया. अपुष्ट सूचना के अनुसार इस हादसे में कम से कम सात लोगों की मौत हुई है.

Leave a Reply