पश्चिम बंगाल पुलिस सीएम ममता बनर्जी (West Bengal CM Mamata Banerjee) के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले यूट्यूबर रोडदुर रॉय (YouTuber Roddur Roy) को ट्रांजिट रिमांड पर कोलकाता ले आई है. रॉय ने सीएम और टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी (TMC MP Abhishek Banerjee) को अपशब्द कहे थे. जिसके बाद सात जून को उन्हें गोवा से गिरफ्तार कर लिया.
दरअसल रोडदुर रॉय ने कथित तौर पर दिवंगत बॉलीवुड सिंगर केके के संबंध में गायक रूपांकर बागची के बयान के विवाद बाद फेसबुक एक लाइव सेशन किया. इसमें उन्होंने ममता बनर्जी के खिलाफ टिप्पणी की. उन्होंने बागची, सीएम और उनके भतीजे सांसद अभिषेक बनर्जी के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी की.
West Bengal | Kolkata police brought YouTuber Roddur Roy to Kolkata on transit remand. He was arrested from Goa on June 7 on charges of abusing CM Mamata Banerjee & TMC MP Abhishek Banerjee in a video posted on social media (08.06) pic.twitter.com/C5gKALqQSw
— ANI (@ANI) June 9, 2022
इससे पहले उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री को एक विशेष साहित्यिक पुरस्कार से सम्मानित करने के पश्चिमबंगा बांग्ला अकादमी के फैसले का मजाक उड़ाया था.
मालूम हो उनकी इन टिप्पणियों के बाद पश्चिम बंगाल में अलग-अलग पुलिस थानों में उनके खिलाफ सैकड़ों शिकायतें दर्ज कराई गईं. इसमें टीएमसी प्रवक्ता रिजु दत्ता ने भी चितपुर पुलिस स्टेशन में रॉय के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.