नई दिल्ली। अहमदाबाद शहर की सुरक्षा और नागरिकों की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालने वाली पुलिस जब शिकारी बन जाए, तो जनता का भरोसा हिल जाता है। अहमदाबाद के पालडी इलाके में एक हेड कॉन्स्टेबल ने अनुशासन की सारी हदें पार करते हुए बीच सड़क पर एक महिला पर हाथ उठाया, जिससे भारी हंगामा मच गया।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने और हर तरफ पुलिस की फजीहत होने के बाद, आखिरकार सिस्टम ने एक्शन लिया और जिम्मेदार हेड कॉन्स्टेबल को तुरंत सस्पेंड कर दिया गया है।
क्या थी पूरी घटना?
मिली जानकारी के मुताबिक, पालडी पुलिस स्टेशन में ड्यूटी पर तैनात हेड कॉन्स्टेबल जयंती झला गाड़ियों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान एक महिला से ID कार्ड बदलते समय कार्ड नीचे गिर गया। इतनी सी बात पर पुलिसकर्मी अपना आपा खो बैठा।
एक आम नागरिक के साथ समझदारी से पेश आने के बजाय, जयंती झाला ने खाकी वर्दी पहनकर महिला को धमकाना शुरू कर दिया और उसके चेहरे पर थप्पड़ मार दिए। बीच सड़क पर पुलिस द्वारा महिला की बेइज्जती करने का यह वीडियो किसी ने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर लिया और जंगल में आग की तरह फैल गया।
इस मामले की जानकारी मीडिया को देते हुए DCP भावनाबेन पटेल ने कहा कि पुलिस डिपार्टमेंट में अनुशासन तोड़ने को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, इसलिए हेड कॉन्स्टेबल को तुरंत सस्पेंड कर दिया गया है। DCP ने साफ-साफ माना, “मुझे लगता है कि पुलिस कॉन्स्टेबल ने कुछ गलतियां की हैं।”
महिला के खिलाफ केस दर्ज
दूसरी ओर, पुलिस ने महिला के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की है। पुलिस के अनुसार, महिला रॉन्ग साइड गाड़ी चला रही थी और ट्रैफिक नियम में रुकावट डाल रही थी। ट्रैफिक पुलिस स्टेशन ने महिला के खिलाफ इंडियन पीनल कोड (IPC) के सेक्शन 281, 221, 296(b), 351(1) और मोटर व्हीकल एक्ट के सेक्शन 177 और 184 के तहत केस दर्ज किया है।

