महाराष्ट्र में जारी राजनीतिक संग्राम अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच गया है. सुप्रीम कोर्ट में आज कई याचिकाओं पर फैसला आना है, इन फैसलों से ही महाराष्ट्र की राजनीति का भविष्य तय होगा. उद्धव ठाकरे गुट की तरफ से दो याचिकाएं दायर की गई हैं, पहली याचिका 16 बागी विधायकों की अयोग्यता को लेकर हैं, इस पर आज फैसला आना है. इसके अलावा एक याचिका दो दिनों पहले उद्धव ठाकरे के गुट की तरफ से दायर की गई है. उस याचिका में राज्यपाल के 30 जून वाले फैसले को चुनौती दी गई है .
महाराष्ट्र की राजनीति पर नजर रखने वाले लोगों का मानना है कि बड़ा मुद्दा 16 बादी विधायकों की अयोग्यता को लेकर है. उद्धव सरकार गिरने के बाद से इन पर अयोग्यता की तलवार लटक रही है. पहली सुनवाई के बाद इन्हें आज तक का अतिरिक्त समय मिल गया था. शायद यही कारण है कि महाराष्ट्र की नई सरकार के मंत्रालय नहीं बांटे गए हैं.
कल रात मातोश्री में शिवसेना के मुख्य नेताओं की बैठक हुई, जिसमें संजय राऊत, अरविंद सावंत, राहुल शेवाळे, सुभाष देसाई शामिल थे.1