Sonu Khan reporter
उमरिया : मध्य प्रदेश में बाघों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। यहां आए दिन बाघों की मौत हो रही है। इसी कड़ी में एक बार फिर से एक नर बाघ की मौत का मामला सामने आया है। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पनपथा कोर जोन मे एक बार फिर से नर बाघ के मौत का मामला सामने आया है।
मृत बाघ का किया गया अंतिम संस्कार
Tiger Dies In Bandhavgarh Tiger Reserve : मिली जानकारी के अनुसार, बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पनपथा कोर के बीट हरदी के आर एफ 455 के पास एकनर बाघ मृत अवस्था में मिला। बाघ के मृत मिलने की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और बाघ के शव को अपने कब्जे में लिया। पार्क प्रबंधन बाघ की मौत का कारण आपसी संघर्ष बता रहा है। वहीं आज एनटीसीए के प्रतिनिधि की मौजूदगी मे मृत बाघ का अंतिम संस्कार किया गया।