वृंदावन: बांकेबिहारी मंदिर के समीप तीन तस्कर गिरफ्तार, बरामद हुए करोड़ों की कीमत वाले सांप; जहर भी है बेशकीमती

Toran Kumar reporter

वृंदावन/मथुरा। ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर क्षेत्र में डलिया में सांप रखकर श्रद्धालुओं से पैसे मांगने वाले लोग सांपों की तस्करी में लिप्त पाए गए।

भाजपा सांसद मेनका गांधी की संस्था के पदाधिकारियों ने पुलिस के सहयोग से मंदिर के पास सांप और उनका जहर बेचने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। संस्था पदाधिकारियों की शिकायत पर पुलिस ने सांप बेचने वालों के साथ खरीदने वाले एक व्यक्ति के विरुद्ध दर्ज किया।

…..

मंदिर के पास सांप की तस्करी की जानकारी मिली थी
सांसद मेनका गांधी की संस्था पीपुल फार एनिमल (पीएफए) आर्गेनाइजेशन के एनिमल वेलफेयर आफीसर गौरव गुप्ता ने बताया कि उन्हें काफी समय से मंदिर के आसपास ऐसे लोगों की जानकारी मिल रही थी, जो सांपों का जहर निकालकर बेचते हैं और अजगर की तस्करी करोड़ों में करते हैं।

…..

रविवार को वे अपनी टीम के साथ मंदिर के समीप पहुंचे और गिरोह के एक सदस्य से सांप खरीदने की इच्छा जताई। वह अजगर बेचने के लिए तैयार हो गया। जब हमने सांप के जहर के बारे में पूछा तो कहा वह भी उपलब्ध करवा देंगे। हमें सांप खरीदता देख दो और लोग उनसे सांप बेचने के लिए तैयार हो गए। टीम ने एसएसपी व एसएचओ काे सूचना दी।

पुलिस को मौके पर बुलाकर तीन सांप तस्करों को गिरफ्तार करा दिया। पुलिस ने गौरव गुप्ता की शिकायत पर थाना शेरगढ़ के गांव बसई निवासी सतपाल, श्यामनाथ, पप्पू के अलावा सांप का जहर खरीदने वाले निखिल सिसौदिया के खिलाफ वन्य जीव प्राणी अधिनियम और पशु क्रूरता अधिनियम 1960 के तहत रिपोर्ट दर्ज की। पुलिस ने सतपाल, श्यामनाथ, पप्पू को गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली प्रभारी विजय कुमार सिंह ने बताया कि निखिल की तलाश की जा रही।

Leave a Reply