छत्तीसगढ़ के बीजापुर.रिवॉल्वर और कारतूस के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार, भैरमगढ़ में नक्सली को देने जा रहे थे

बीजापुर जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र के संजयपारा में युवक के कब्जे से हथियार व विस्फोटक पुलिस ने बरामद किया है। मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने संजयपारा निवासी संतोष गुप्ता के ठिकाने पर छापा मारा। छापे में संतोष गुप्ता के कब्जे से तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। कारतूस के नीचे केएफ 325 बीडब्ल्यूएल मार्क बना हुआ है। वहीं, एक मोबाइल भी बरामद किया गया है।

पूछताछ में संतोष ने बताया कि दो लोग उसे पिस्टल देने आए थे। इस पर भैरमगढ़ पुराना बस स्टैंड से संतोष गुप्ता की निशानदेही पर एक बाइक पर सवार होकर पहुंचे उक्त दो में से एक प्रिंस शर्मा के कब्जे से एक रिवॉल्वर भी जब्त किया गया है। रिवॉल्वर पर मेड इन यूएसए लिखा हुआ है। उसके कब्जे से भी एक मोबाइल बरामद किया गया है। प्रिंस ने पूछताछ में जगदलपुर के आमागुड़ा निवासी विजय साहू के बारे में बताया, जिसके पास से एक मोबाइल बरामद किया गया है। रिवॉल्वर व कारतूस के कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाए, वहीं उन्होंने बताया कि ये हथियार नक्सली हुंगो मड़कामी उर्फ हुंगा को सप्लाई किया जाना था।

जिसके बाद पुलिस भैरमगढ़ के पुराने बस स्टैंड के पास निगरानी रखी हुई थी। संतोष के बताए अनुसार एक सफेद रंग की हीरो एक्सट्रीम मोटर सायकल क्रमांक CG 20 J 6404 में बीजापुर से सवार होकर दो युवक पहुंचे। जिन्हें हिरासत में लिया गया। पुछताछ में एक ने अपना नाम प्रिंस शर्मा निवासी बीजापुर बताया। दूसरे ने विजय साहू निवासी जगदलपुर होना बताया। जिसके बाद पुलिस ने दोनों की तलाशी ली।

तलाशी के दौरान प्रिंस के कब्जे से 1 पिस्टल बरामद किया गया। जिसमें Made in USA लिखा हुआ था। पिस्टल के बैरल में USA का मार्का खुदा हुआ था। हथियार मिलने के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। फिर तीनों से जब पूछताछ की गई तो उन्होंने पुलिस को बताया कि वे ये हथियार नक्सली हूंगा को सप्लाई करने जा रहे थे। लेकिन, पुलिस ने पहले ही नक्सलियों की इस सप्लाई चेन को तोड़ दिया। तीनों आरोपियों को दंतेवाड़ा की NIA कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया है।

Leave a Reply