कोलकाता हवाई अड्डे को बम से उड़ाने की धमकी, एयरपोर्ट पर चला सर्च ऑपरेशन

Kolkata Airport Bomb Threat: शुक्रवार (26 अप्रैल) को जहां एक तरफ पूरे देश में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर दूसरे चरण में देशभर के 13 राज्यों में मतदान किए जा रहे थे वहीं दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल के कोलकाता एयरपोर्ट पर अधिकारियों को एक मेल प्राप्त हुआ जिसमें धमकी दी गई कि एयरपोर्ट को बम से उड़ा दिया जाएगा वहीं साथ में ये भी कहा गया कि ये बम हमला रामेश्वरम कैफे में हुए बम हमले से भी कहीं ज्यादा बड़ा होगा. ये धमकी भरा ईमेल आने के बाद ही एयरपोर्ट पर चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया. वहीं पुलिस की स्पेशल टीम द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया गया.

अधिकारियों ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार दोपहर को 12 बजकर 55 मिनट पर बम के फटने की धमकी मिली थी जिसके बाद चारों तरफ सर्च ऑपरेशन चलाए गए पर कुछ नहीं मिला. बाद में पता चला वो मेल केवल डराने के लिए किया गया था. मेल भेजने वाले शक्स के मुताबिक उनकी टीम ने ही रामेश्वरम कैफे में बम हमले को अंजाम दिया था. इसके आगे मेलल में ये कहा गया कि कोलकाता एयरपोर्ट जो बम रखा गया है वे रामेश्वरम कैफे वाले बम धमाके से भी कही ज्यादा है. इसके अलावा मेल में ये भी बताया गया कि कोलकाता एयरपोर्ट के अलावा चार अन्य हवाई अड्डों पर भी बम लगाए गए हैं और ये सभी एक साथ फटेंगे.

ईमेल की जांच कर रही है पुलिस
कोलकाता के बिधाननगर क्षेत्र पुलिस ने जानकारी दी कि ईमेल मिलते ही नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सुरक्षा एजेंसियों ने खोज अभियान शुरू कर दिया. पूरी तरह से तलाशी के बाद  सुरक्षाकर्मी इस निष्कर्ष पर पहुंचे कि ईमेल में मिली धमकी केवल एक अफवाह थी

Leave a Comment