Toran Kumar reporter

Meerut News: मेरठ में सौरभ हत्याकांड का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि बहसूमा क्षेत्र में एक महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को गला दबाकर मार डाला हत्याकांड को घटना की शक्ल देने के लिए महिला और उसके प्रेमी ने युवक को सांप से डसवा दिया लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट से प्रेमी और महिला की चाल का पर्दाफाश हो गया.
पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या
दरअसल, तीन दिन पहले खबर आई कि बहसूमा थाना इलाके के अकरबपुर सादात गांव के रहने वाले अमित की मौत सांप के काटने से मौत हो गई है जबकि अमित की हत्या उसकी पत्नी रविता ने प्रेमी अमरदीप के साथ मिलकर की थी. दोनों आरोपियों ने गला दबाकर पहले हत्या की और फिर वारदात को हादसा दर्शाने के लिए जहरीला सांप उसके बिस्तर पर छोड़ दिया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दम घुटने से मौत की पुष्टि के बाद पुलिस ने देर रात दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है. बहसूमा थाना क्षेत्र के गांव अकबरपुर सादात में अमित उर्फ मिक्की का शव रविवार सुबह उसके बिस्तर पर पड़ा मिला था. अमित के शव के नीचे एक जिंदा सांप दबा हुआ था. अमित के शरीर पर सांप के डसने के दस निशान थे. जिसे देखकर परिजन ने सांप के दस बार डसने से अमित की मौत का दावा किया था.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ पर्दाफाश
परिजनों ने सपेरे को बुलाया, जिसने सांप को अमित के शव के पास से पकड़ा था. बाद में सांप को वन विभाग की टीम ने जंगल में छोड़ दिया था. ग्रामीणों और परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट का अवलोकन करने पर पुलिस को पता चला कि अमित की मौत सांप के डसने से नहीं बल्कि दम घुटने से हुई है. इससे पुलिस को गला दबाकर हत्या का अंदेशा हुआ और गहनता से जांच शुरू की गई. पुलिस ने अमित की पत्नी रविता और उसके प्रेमी अमरदीप को हिरासत में लेकर पूछताछ की. शुरुआत में दोनों ने पुलिस काे गुमराह किया. पूछताछ के बाद पुलिस ने जानकारी दी कि रविता और अमरदीप ने ही अमित की हत्या की थी.