ये सफलता आपके नेतृत्व पर लोगों के विश्वास को दिखाती है’ , PM मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने को लेकर बोले नवाज शरीफ 

India-Pakistan Relation: लोकसभा चुनाव 2024 के नताजों में पूर्ण बहुमत मिलने के बाद राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने देश में अपनी सरकार बना ली है. पीएम मोदी ने रविवार (9 जून) को भारत के प्रधानमंत्री पद पर तीसरी बार शपथ ग्रहण की. इसके बाद सोमवार (10 जून) से पीएमओ में पदभार संभाल लिया है. इसी बीच देश और दुनिया भर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए बधाइयों वाले संदेश आ रहे हैं. पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने भी सोमवार को अपने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करके पीएम मोदी को उनकी जीत की बधाई दी थी. इसके बाद अब शहबाज शरीफ के भाई और पीएमएलएन (PMLN) नेता नवाज शरीफ ने भी पीएम मोदी को बधाई देते हुए उनकी तारीफ की है.

क्या बोले नवाज शरीफ?

लोकसभा चुनाव के परिणाम घोषित होने के बाद  ने देश में पूर्ण बहुमत के साथ एनडीए ने अपनी सरकार बना ली है. पीएम मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद पाकिस्तान के नवाज शरीफ ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘तीसरी बार सत्ता संभालने पर मोदी जी को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं. हाल के चुनावों में आपकी पार्टी की सफलता आपके नेतृत्व में लोगों के विश्वास को दर्शाती है. आइए हम नफरत को आशा से बदलें और दक्षिण एशिया के दो अरब लोगों की नियति को आकार देने के अवसर का लाभ उठाएं.’

आपको बता दें कि नवाज शरीफ का ये संदेश भारत-पाकिस्तान के रिश्तों में डैमेज कंट्रोल के तौर पर सामने आया है.  पिछले कुछ सालों से पाकिस्तान और भारत के बीच लगातार रिश्ते खराब होते जा रहे हैं. पाकिस्तान की ओर से हो रहे आतंकी हमलों को लेकर जवाब में भारत ने पड़ोसी देश से सभी संबंध खत्म कर दिए थे.

PM मोदी की जीत पर क्या बोले पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीत पर  पाकिस्तान के प्रधानमंत्री  शहबाज शरीफ ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करके पीएम मोदी को बधाई दी है और पीएम मोदी की तारीफ की.

Leave a Comment