सोमवार को यूपी वॉरियर्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के धाकड़ बल्लेबाज एलिस पेरी (Ellyse Perry) शानदार लय में नजर आईं। छक्के-चौकों की बरसात कर उन्होंने गेंदबाजों की जमकर कुटाई की। स्मृति मंधाना के पवेलियन लौटने के बाद एलिस पेरी की तूफानी बल्लेबाजी के कारण यूपी वॉरियर्स का गेंदबाजी क्रम बिखरता नजर आया। इस आतिशी पारी के दौरान एलिस पेरी (Ellyse Perry) ने ऐसा छक्का जड़ा कि कार का शीशा चूर-चूर हो गया।
𝘽𝙧𝙚𝙖𝙠𝙞𝙣𝙜 𝙍𝙚𝙘𝙤𝙧𝙙𝙨 + 𝙂𝙡𝙖𝙨𝙨𝙚𝙨 😉
— JioCinema (@JioCinema) March 4, 2024
Ellyse Perry's powerful shot shattered the window of display car 😅#TATAWPL #UPWvRCB #TATAWPLonJioCinema #TATAWPLonSports18 #HarZubaanParNaamTera#JioCinemaSports #CheerTheW pic.twitter.com/RrQChEzQCo
सोमवार को महिला प्रीमियर लीग के दूसरे संस्करण का 11वां मुकाबला खेला गया। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और यूपी वॉरियर्स के बीच भिड़ंत हुई। टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई स्मृति मांधना की टीम का प्रदर्शन लाजवाब रहा। इस बीच मध्यक्रम की बल्लेबाज एलिस पैरी (Ellyse Perry) ने धुआंधार पारी खेल सनसनी मचा दी।
उन्होंने 37 गेंदों पर चार चौकों और चार छक्कों की मदद से 58 रन की तूफ़ानी पारी खेली। इस बीच उन्होंने एक ऐसा छक्का जड़ा, जिससे मैदान पर खड़ी टाटा पंच कार का शीशा चकनाचूर हो गया। दरअसल, हुआ यह कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की पारी के 19वें ओवर में गेंदबाजी करने के लिए दीप्ति शर्मा आईं।
इस ओवर की पांचवीं गेंद पर उनका सामना एलिस पैरी (Ellyse Perry) से हुआ। गेंदबाज द्वारा डाली गई गेंद पर एलिस पेरी ने मिड विकेट की तरफ आगे बढ़कर एक बड़ा सिक्स लगाया और गेंद जाकर स्टैंड्स में खड़ी कार के शीशे में जा लगी। इसके बाद शीशा चूर-चूर हो गया और बॉल अंदर चली गई। दूसरी ओर, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का खेमा उत्साह से झूमता नजर आया। कप्तान स्मृति मांधना भी खुशी से उछलती दिखाई दीं। वहीं, अब एलिस पैरी के इस शॉट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।