छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में स्थित बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी मंदिर में हुई चोरी का ये सीसीटीवी फुटेज है, जिसमें चोर माता रानी के आभूषण चोरी करते दिख रहा है।

Toran Kumar reporter:जगदलपुर के राजमहल परिसर स्थित दंतेश्वरी मंदिर में हुई चोरी का CCTV फुटेज सामने आया है। जिसमें एक युवक मंदिर के अंदर घुसकर अलग-अलग देवियों की मूर्तियों से सोने-चांदी के आभूषण निकालता दिख रहा है। हालांकि, चोर की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। 24 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

दरअसल, शुक्रवार-शनिवार की देर रात चोर ने मंदिर में चोरी की है। उसने मंदिर के पीछे के कपाट को तोड़ा फिर मंदिर के अंदर घूस गया। जहां दंतेश्वरी मंदिर के अंदर स्थित अलग-अलग देवियों को अर्पित सोने-चांदी के आभूषण चुरा लिए।

चोरी की ये वारदात मंदिर में लगे CCTV कैमरे में भी कैद हो गई। वहीं शनिवार की सुबह जब मंदिर के पुजारी समेत अन्य भक्त पहुंचे तो कपाट टूटा हुआ मिला।

3 से 4 लाख की चोरी का अनुमान

चोरी की जानकारी फौरन पुलिस को दी गई। वहीं पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। जांच में पता चला कि सोने की चेन, लॉकेट समेत चांदी के भी विभिन्न आभूषण चोर ने पार कर लिए हैं। जिसकी कीमत करीब 3 से 4 लाख रुपए बताई जा रही है।

शहर में लगे CCTV कैमरे खंगाल रही पुलिस

चोरी की वारदात के बाद पुलिस मंदिर के अंदर से लेकर बाहर और शहर के अलग-अलग इलाकों में लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। साथ ही रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड के भी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। हालांकि, अब तक चोर को पकड़ा नहीं जा सका है। SP शलभ सिन्हा ने कहा कि जल्द ही चोर पुलिस की गिरफ्त में होगा।