Akshay Kumar के लिए खास है ये स्वतंत्रता दिवस, अब नहीं रहे ‘कैनेडियन’ मिली भारतीय नागरिकता

Akshay Kumar Got Indian Citizenship: अक्षय कुमार ने 77वें स्वतंत्रता दिवस पर फैंस को बड़ी न्यूज दी है. दरअसल अब खिलाड़ी कुमार को भारत की नागरिकता मिल गई है. खिलाड़ी कुमार को भारत का पासपोर्ट मिला है. अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमें उन्होंने बताया है कि उन्हें भारतीय नागरिकता मिल गई है. जानकारी के मुताबिक, काफी समय से अक्षय कुमार भारत की नागरिकता लेने की कोशिश कर रहे थे. क्योंकि उनके पास भारतीय नागरिकता नहीं थी. इसलिए एक्टर को काफी आलोचना भी सहनी पड़ती थी. ऐसे में अब ना केवल अक्षय पूरी तरह से भारत के नागिरक बने हैं, बल्कि अब वो वोट भी दे सकते हैं.

दिल और नागरिकता दोनों हिंदुस्तानी

अक्षय कुमार को भारत की नागरिकता मिल गई है औरउन्होंने ट्वीट कर लिखा- दिल और नागरिकता दोनों हिंदुस्तानी. एक्टर ने डॉक्यूमेंट की फोटो भी शेयर की है. भारत की नागरिकता वापस पाकर उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है. लंबे वक्त से खिलाड़ी कुमार कनाडा की नागरिकता को लेकर ट्रोल हो रहे थे. सोशल मीडिया पर लोग उन्हे कनाडा कुमार तक बुलाते थे.

भारत मेरे लिए सबकुछ- अक्षय
अक्षय कुमार ने कई बार इंटरव्यू में कहा है कि कनाडा की सिटिजनशिप को लेकर हुई ट्रोलिंग होती है तो उन्हें दिल से दुख होता है क्योंकि वो एक सच्चे भारतीय है. आज तक को ही दिए पुराने एक इंटरव्यू में खिलाड़ी कुमार ने कहा था ‘भारत मेरे लिए सबकुछ है. मैंने जो भी कमाया है, यहां रहकर कमाया है. और मैं खुद को खुशनसीब मानता हूं कि मुझे लौटाने का मौका मिला है. मुझे खराब लगता है जब लोग मेरी नागरिकता पर सवाल खड़े करते हैं. वह किसी भी बारे में कुछ नहीं जानते. बस बातें बनाते हैं’.

आर्मी पर जान देते हैं अक्षय कुमार
अक्षय कुमार आए दिन आर्मी के जवानों के लिए कुछ ना कुछ करते ही रहते हैं. जब भी देश की आर्मी पर हमला हुआ है तो इस दौरान खिलाड़ी कुमार उनके साथ जरूर खड़े रहते हैं और उनके परिवार को भी मदद करते हैं. अक्षय ने इसके लिए एक खास ऐप भी बनाया है जिससे वो सबकी मदद करते हैं.