
दुर्ग: Dharmantaran in Durg Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। आए दिन प्रदेश के अलग-अलग जिलों से धर्मांतरण के मामले सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में दुर्ग जिले के पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र से एक बार फिर धर्मांतरण कराए जाने का मामला सामने आ रहा है। मामले में देर रात जमकर बवाल हुआ। बजरंग दल का आरोप है कि चंगाई सभा के नाम पर लोगोंं का धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था। फिलहाल मामले में पद्मनाभपुर पुलिस जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को देर रात बजरंगदल के कार्यकर्ताओं द्वारा हंगामा किए जाने की सूचना मिली। सूचना मिलने से जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि इलाके के एक घर में चंगाई सभा के नाम पर धर्मांतरण का खेल चल रहा था। धर्मांतरण कराए जाने की जानकारी बजरंग दल को स्थानीय लोगों ने दी थी।
बता दें कि पद्मनाभपुर इलके में धर्मांतरण का ये पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी कई बार ऐसे मामले सामने आ चुके हैं। हालांकि मामला सामने आने के बाद पुलिस ने धर्मांतरण करवाने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की है, लेकिन ऐसे मामले थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं।