Toran Kumar reporter
छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव (Rajnandgaon) में कांग्रेस नेता द्वारा दिए गए बयान के बाद राज्य की राजनीति में भूचाल ला दिया है. दरअसल, राजनांदगांव के पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) के सामने ही मंच से अपनी पीड़ा सुनाई. इस दौरान कांग्रेस नेता ने अपनी भड़ास निकालते हुए राज्य के शीर्ष नेताओं पर कई गंभीर आरोप लगाए. कांग्रेस नेता ने आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले पांच साल में एक भी नेता नहीं दिखा, न ही कार्यकर्ताओं का सम्मान हुआ और न ही यहां कोई काम हुआ
पूर्व सीएम भूपेश बघेल राजनांदगांव से चुनाव लड़ रहे हैं तो उनके ही कार्यकर्ता सुरेंद्र दाऊ रुआंसु गले से उनको अपनी पीड़ा बता रहे हैं। 5 साल के कार्यकाल में घर का काम नहीं हुआ। अधिकारियों के आलिंगन में गिरफ्त बघेल ने कार्यकर्ताओं की नहीं सुनी। अधिकारियों की मनमानी का शिकार हुए… pic.twitter.com/DkIkLJ0eAp
— Devesh Amora (@Deveshtiwari_) March 18, 2024
दरअसल, राजनांदगांव लोकसभा सीट (Rajnandgaon Lok Sabha Seat) से कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व सीएम भूपेश बघेल चुनाव लड़ रहे हैं. भूपेश बघेल सोमवार को राजनांदगांव में कार्यकर्ताओं को संबोधित करने पहुंचे थे. इसी दौरान भरे मंच से कांग्रेस नेता पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुरेंद्र दाऊ (Congress Leader Surendra Dau) ने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए खूब खरी-खोटी सुनाई. इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे.
वो अपने अहंकार में कहते रह गए, मैं हूँ तो भरोसा है।
— Vishnu Deo Sai (Modi Ka Parivar) (@vishnudsai) March 18, 2024
उनके कार्यकर्ता उनके मुंह पर ही कह रहे हैं, 5 साल हमारी सुनी ही नहीं गई। हमें प्रताड़ित किया गया।
छत्तीसगढ़ की देवतुल्य जनता ने उनके धोखे को पहले ही पहचान लिया था और "मोदी की गारंटी" पर विश्वास अटूट रहा।
जो अपने दरी उठाने… pic.twitter.com/7ZQbOdhQXF
रोकने पर भी नहीं रुके कांग्रेस नेता
कांग्रेस नेता पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुरेंद्र दाऊ ने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा, “पांच साल में कार्यकर्ताओं का न कोई काम हुआ और ना ही कार्यकर्ताओं का सम्मान हुआ. 5 साल में एक ही नेता नहीं दिखा, आज वह गायब है. मेरी बातें यदि बुरी लगी हो तो मुझे पार्टी से निष्कासित कर सकते हैं. 5 साल हम आपसे मिलने के लिए तरसते रहे, अगर मेरी बातें बुरी लगी तो मुझे पार्टी से निष्कासित कर सकते हैं.”
खास बात यह है कि इस दौरान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष कांग्रेस नेता को रोकते हुए दिखे, लेकिन वह नहीं रुके और जमकर अपनी भड़ास निकाली. कांग्रेस नेता सुरेंद्र दाऊ के इस को लेकर कांग्रेस में खलबली मची हुई है. बता दें कि राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को कांग्रेस ने लोकसभा प्रत्याशी बनाया है, जिसके बाद कार्यकर्ताओं में गुटबाजी दिखती नजर आ रही है.