पासपोर्ट के लिए थाने गई थी महिला, दारोगा की पिस्टल से सिर में लगी गोली,…VIDEO?

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से दिल को दहला देने वाला एक मामला सामने आया है. यहां पासपोर्ट लेने थाने गई एक महिला के सिर में अचानक गोली लग गई. गोली किसी और की नहीं बल्कि थाने के दारोगा के पिस्टल से ही चली थी. आनन-फानन में महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है. घटना CCTV में कैद हो गई है.

CCTV वीडियो में आप देख सकते हैं कि महिला एक लड़के के साथ थाने में खड़ी है और पुलिसकर्मी से बात कर रही है. तभी एक दूसरा पुलिसकर्मी पिस्टल लाकर उसे देता है. इसके बाद जैसे ही वह उसे पकड़ता है गोली चल जाती है और सीधे सामने खड़ी महिला के सिर में जा लगती है. गोली लगते ही महिला धड़ाम से जमीन पर गिरती दिखाई पड़ती है. गोली की आवाज सुनते ही थाने में हड़कंप मच गया.

मौके से दारोगा फरार

पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं और जांच जारी है. बताया जा रहा है कि जिस दारोगा के पिस्टल से गोली चली वह मौके से फरार हो गया है. घटना नगर कोतवाली थाना इलाके के भुजपुरा की है. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची SSP कला निधि ने बताया कि सीसीटीएनएस कार्यालय में दारोगा की सरकारी पिस्टल से फायर हुआ है. महिला पासपोर्ट के काम से वहां गई थी. उसे घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.

SSP ने क्या दी जानकारी?
उन्होंने बताया कि घटना के तुरंत बाद ही क्षेत्र अधिकारी को मौके पर भेजा गया. सीसीटीवी फुटेज चेक किये जा रहे हैं, जो भी घर वाले तहरीर देते हैं उसपर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. लापरवाह दारोगा के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. गोली किस तरह चली यह अभी तक स्पष्ट नहीं है. उन्होंने बताया कि घटना के वक्त अन्य सिपाही भी खड़े थे, वे सभी लोग सुरक्षित हैं. दारोगा अभी मौके से फरार है, उसकी गिरफ्तारी के लिए भी टीम लगा दी गई है.

Leave a Reply