Viral Video: कई लोग होते हैं जो शादियों में खूब शो-ऑफ करते हैं। ऐसा इसलिए ताकि लोगों के बीच लंबे समय तक चर्चा बनी रहे। सालों तक जब लोग शानदार शादी की चर्चा करें तो उनके घर की शादी की चर्चा करें। इनदिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दूल्हा पक्ष के लोग खूब शो-ऑफ करते दिख रहे हैं।
दूल्हे पर कर दी नोटों की बारिश
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हे के परिजन छत और जेसीबी पर चढ़कर नोटों की बारिश कर रहे हैं। लड़के के घर वाले सौ, दो सौ से लेकर पांच सौ रुपये के नोटों को कागज की तरह हवा में उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं।
वीडियो में दिख रहा है सजा-धजा दूल्हा घोड़ी पर बैठा हुआ है। बारातियों ने उसे घेर रखा है। इधर, घरवाले घर की छत से उस पर नोटों की बारिश कर रहे हैं। खबर है कि ये वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले का है। यहां लोगों ने बारात पर करीब बीस लाख रुपये लुटा दिए।
बताया जाता है कि जिले के देवलहवा गांव के निवासी अफजाल और अरमान की शादी की ये पूरी घटना है, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो देख यूजर्स हैरान हैं और तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।
नोटों की माला देख हैरान हो गए यूजर्स
गौरतलब है कि बीते दिनों एक ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में एक दूल्हा दिख रहा था, जिसने नोटों की इतनी लंबी माला पहन रखी थी कि वो देखकर यूजर्स चौंक गए थे। 500 के नोटों की इतनी लंबी माला देखकर वे हैरान हो गए थे।
वीडियो में दूल्हा छत पर खड़ा दिख रहा था, जबकि उसने जो नोटों की हार अपने लगे में पहन रखी थी, वो छत से नीचे आंगन के दूसरे छोर पर मौजूद लोगों तक लटकी हुई थी। दो लोगों ने उस माला को एक ऊंचाई पर चढ़कर पकड़ रखा था।