UP:कॉन्‍स्‍टेबल ने गुब्‍बारे वाले की जमकर पिटाई की। सोशल मीडिया पर वायरल ये वीडियो आगरा का बताया जा रहा है..video

आगरा: सोशल मीडिया पर 22 सेकेंड का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक कॉन्‍स्‍टेबल बंद कमरे में युवक को बेल्‍ट से पीटता दिख रहा है। युवक रहम की भीख मांग रहा पर पुलिसकर्मी को बिल्‍कुल दया नहीं आ रही। दावा किया जा रहा है कि ये आगरा के किसी थाने का मामला है। हालांकि पुलिस ने अभी तक इस वीडियो की पुष्टि नहीं की है

आगरा के पुलिस कमिश्‍नर ने X हैंडल पर वायरल वीडियो की जांच कराने की बात कही है। इस वीडियो को शेयर कर यूजर्स पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं। उनका कहना है कि मानवाधिकार आयोग को इस वीडियो पर स्‍वयं संज्ञान लेकर कार्रवाई करना चाहिए। वायरल वीडियो में कॉन्‍टेबल चमड़े के बेल्‍ट से बेतहाशा युवक को मार रहा है।

वसूली के लिए पिटाई का वीडियो पुराना

चर्चा है कि वसूली के लिए युवक की पिटाई का वीडियो पुराना है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने गुब्बारे बेचने वाले युवक को पकड़ कर उससे पैसे की डिमांड की थी। वसूली के लिए उसे थानाध्यक्ष के कमरे में पीटा गया था।