सांप की हर प्रजाति आमतौर पर काफी खतरनाक ही होती है. लेकिन फिर भी कुछ लोग सांपों से खिलवाड़ करने उनके पास पहुंच जाते हैं और बिना मतलब उन्हें परेशान करते हैं. कई बार सांप एकदम से पलटवार कर देता है तो कई बार चुपचाप चला जाता है. मगर इस बार सांप का जो वीडियो सामने आया उसे देख किसी की भी रूप कांप सकती है. इसमें देखा जा सकता है कि सांप दरवाजे के छेद से बाहर निकलता है और तन जाता है. कुछ ही देर में ऐसा अटैक करता है जो वाकई दहला देने वाला है.
सांप का खतरनाक अंदाज
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह एक कोबरा सांप दरवाजे के पीछे छिपा रहता है और एकदम से बाहर आ जाता है. पहले तो वो तन कर खड़ा रहता है लेकिन कुछ देर बाद वो अटैक करने की मुद्रा में आ जाता है. कुछ भी हो मगर सांप का यह अंदाज काफी डेंजरस दिखाई पड़ता है.
https://twitter.com/TheFigen_/status/1607423620543913986?t=tKS5qDGlNqmC6dlxK4Hetg&s=19
सांपों से जुड़े वीडियो आपने अभी तक खूब देखे होंगे लेकिन जिस तरह का नजारा इस वीडियो में दिख रहा है वैसा आमतौर पर कहीं नहीं दिखता है