दुकानदार ज्वेलरी दिखा रहा था, तभी मौक़ा निकाल यह शातिर सोने की चेन लेकर फरार हो गया. चेन लेकर भागने की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद है.Video

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में लूट का मामला सामने आया है। खुद को ग्राहक बताकर एक शख्स सोने की चेन देखने के लिए ज्वैलरी की दुकान पर आया था। जैसे ही ज्वैलर ने उसे सोने की चेन दिखाई, चोर ने चेन झपट ली और दुकान से भाग गया। लूट की वारदात दुकान के सीसीटीवी में कैद हो गई। 13 मई को पोस्ट किए गए वीडियो में शुरू से ही दिख रहा है कि कैसे चोर ने ज्वैलर का भरोसा जीता और थोड़ी देर बाद सोने की चेन लेकर फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज की आगे की जांच शुरू कर दी है। यह स्पष्ट नहीं है कि चोर ने खुद ही वारदात को अंजाम दिया या वह किसी गिरोह का सदस्य था।