जम्मू-कश्मीर | नष्ट हुए एक घर का दृश्य जो कथित तौर पर पहलगाम आतंकी हमले में शामिल एक आतंकवादी से जुड़ा हुआ है

पहलगाम। कश्मीर में शुक्रवार सुबह आतंकियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान दो घर जमींदोज हो गए। जानकारी के मुताबिक, लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े दो स्थानीय आतंकियों आदिल हुसैन थोकर और आसिफ शेख के घरों पर कार्रवाई की गई। स्थानीय आतंकी आदिल हुसैन थोकर के अनंतनाग जिले के बिजबेहरा के गोरी इलाके में स्थित घर को सुरक्षा बलों ने बम से उड़ा दिया। दावा किया जा रहा है कि, उसके घर में एक्सप्लोसिव मिले थे, जिसमें ब्लास्ट हो गया। वहीं, इस हमले में शामिल दूसरे स्थानीय आतंकी आसिफ शेख के त्राल स्थित घर को जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने बुलडोजर से गिरा दिया।

इन दोनों आतंकियों का नाम 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले में सामने आया है। आदिल थोकर पर इस हमले की योजना बनाने और पाकिस्तानी आतंकियों की मदद से अंजाम देने का आरोप है।