बिहार में रातों-रात चोरी हो गई सड़क, घर से बाहर निकले ग्रामीण भी सोच में पड़ गए | देखिए Video

पिछले कुछ दिनों में बिहार के अलग-अलग हिस्सों में चोरी के अजीबोगरीब मामले सामने आए हैं. कहीं लोहे का पुल चोरी हुआ तो कहीं चोर मोबाइल टॉवर ही उड़ा ले गए. हैरानी की बात है कि चोर ट्रेन का इंजन तक चुरा ले गए. मगर अभी एक ऐसा मामला सामने आया है जिसपर सहज यकीन करना तक मुश्किल है. मगर ऐसा सचमुच हुआ है. दरअसल अबकी बार चोर कुछ और नहीं बल्कि सड़क ही चुराकर ले गए. घटना बिहार के बांका जिले की है और इसका वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल है.

2KM लंबी सड़क चोरी

मामला जिले में रजौन प्रखंड के खरौनी गांव का है. यहां रात के अंधेरे में चोर दो किलोमीटर लंबी सड़क चुरा ले गए. ग्रामीण जब घर से निकलकर सड़क की तरफ पहुंचे तो सड़क ना देखकर वो भी सोच में पड़ गए. उन्हें सड़क की जगह चारों तरफ सिर्फ खेत नजर आए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दरअसल कुछ दबंगों ने रातों-रात ट्रैक्टर और हल के इस्तेमाल से सड़क को खेती की जमीन में बदल दिया. वहां भी गेंहू की फसल लगा दी गई.

देखिए ये वीडियो

दबंगों ने की मारपीट

बताया गया कि जब आसपास के ग्रामीणों ने इसका विरोध किया तो दबंगों ने मारपीट की और धमकी दी. अब जब सड़क अपनी जगह से गायब हो चुकी हैं तो ग्रामीण आने जाने के लिए पगडंडी का इस्तेमाल कर रहे हैं. पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल है

इसमें ग्रामीण कहते हैं कि अगर उनकी सुनवाई नहीं हुई तो वो अनशन पर बैठ जाएंगे. वीडियो में एक ग्रामीण कहते हैं कि जो सड़क थी उसे भी उखाड़ दिया गया. ऐसे कैसे घर से बाहर निकला जाए. वीडियो में एक शख्स इशारा करता है कि यहीं तक रोड बना है और आगे से खेत बना लिया गया. यही रोड है और इसी खेत बना दिया गया है.

Leave a Reply