बिलासपुर। राखी खरीदकर वापस लौट रहे युवक पर बीच बाजार में बेसबाल स्टिक से हमला करने वाले कार चालक को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से बेसबाल जब्त किया है। शनिवार को सिटी कोतवाली पुलिस ने आरोपित युवक का जुलूस निकालकर कोर्ट में पेश किया। पुलिस के अनुसार आरोपित युवक ने कार को गलत ढंग से खड़ा किया था। इसके बावजूद गुंडागर्दी करते हुए मोटरसाइकिल सवार युवक से मारपीट की
बिलासपुर में बीच बाजार बेसबाल स्टिक से युवक की पिटाई करने वाला गिरफ्तार, पुलिस ने निकाला जुलूस Chhattisgarh police pic.twitter.com/CV4VvutmkA
— Rkhulasa (@RkhulasaC) August 14, 2022
कोटा थाना क्षेत्र के करगीकला डंगनियापारा निवासी रविदास सरकंडा के लिंगियाडीह में किराए के मकान रहते हैं और बीएसएनएल कार्यालय में कार ड्राइवर हैं। बीते 10 अगस्त की शाम 6.30 बजे वे मोटरसाइकिल से अपनी पत्नी अनिता के साथ गोल बाजार राखी खरीदने आए थे। खरीदारी करने के बाद दोनों वापस घर लौट रहे थे। त्योहार होने के कारण गोल बाजार मार्ग पर काफी भीड़ लगी थी। इसी दौरान मसानगंज निवासी कार चालक अब्बास सेफ ने अपनी कार को गलत ढंग से खड़ा कर दिया। इससे ट्रैफिक जाम हो गया। इस बीच रविदास मोटरसाइकिल से वहां पहुंचे। उनके साथ पत्नी व छोटे बच्चे भी थे
खुलेआम गुंडागर्दी, सदर बाजार में एक शख्स ने डंडे और लात घूसों से युवक को पीटा, देखते रहे लोग, देखें वीडियो… Chhattisgarh police pic.twitter.com/2GpaiE0EG1
— Rkhulasa (@RkhulasaC) August 13, 2022
अब्बास ने गाड़ी से उतरकर जबरन रविदास से मारपीट शुरू कर दी। कार के अंदर से बेसबाल स्टिक निकालकर हमला कर दिया। पीड़ित युवक की पत्नी अनिता ने बीच बचाव किया। तब आरोपित उनके साथ भी गाली गलौज की। इसके बाद आरोपित कार चालक फरार हो गया। घटना के दौरान आरोपित के हाथ में बेसबाल स्टिक देखकर आसपास के लोग घबरा गए। इस दौरान वहां कोई पुलिसकर्मी भी मौजूद नहीं थे। पीड़ित ने इसकी शिकायत सिटी कोतवाली थाना में की। घटना के तीन दिन बाद शनिवार को पुलिस ने आरोपित कार चालक अब्बास को गिरफ्तार किया है। दोपहर 12 बजे आरोपित का पैदल जुलूस निकालकर कोर्ट में पेश किया।
इंटरनेट मीडिया में वीडियो वायरल
घटना के तीन दिन बीच बाजार मारपीट कर दहशत फैलाने वाले युवक का वीडियो इंटरनेट मीडिया में वायरल हुआ। इसके बाद कोतवाली सक्रिय हुई। आरोपित अब्बास की खोजबीन शुरू कर दी। शनिवार को सुबह आरोपित अब्बास को गिरफ्तार किया। दोपहर को जुलूस निकालकर कोर्ट में पेश किया।
बच्चे व पत्नी छोड़ने के लिए लगाते रहे गुहार
कार चालक आरोपित युवक बेसबाल निकालकर रविदास के साथ मारपीट की। तब रविदास की पत्नी व चार वर्षीय बच्चे हाथ जोड़कर छोड़ने की गुहार लगाते रहे। इसके बावजूद आरोपित कार चालक जान से मारने की धमकी दे रहा था। पीड़ित की पत्नी व बच्चे घबरा गए थे। इसके बाद आरोपित युवक कार से भाग गया।
एसीसीयू की टीम कर रही थी छापेमारी
मारपीट की घटना के बाद पीड़ित ड्राइवर ने कोतवाली थाने में शिकायत की थी। इसके कुछ देर बाद ही किसी ने घटना का वीडियो और सीसीटीवी फुटेज असीसीयू की टीम को भेज दिया। इसके बाद पुलिस और एसीसीयू की टीम आरोपित की पहचान में जुट गई। आरोपित की पहचान होने के बाद पुलिस और एसीसीयू उसे पकड़ने छापेमारी कर रही थी। शुक्रवार की सुबह उसे पकड़कर कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया